जीवन में हर कोई व्यक्ति अपने दिल की बात दुनिया को नहीं बता पाता| कभी-कभी ना चाहते हुए भी व्यक्ति को दुनिया के सामने मुस्कुराना पड़ता है और अपने दर्द को अंदर ही दबाकर रखना पड़ता है| इस पुस्तक में लेखकों ने अपनी दबी हुई दिल की बातों को पिरो कर कुछ कविताएं लिखी हैं जो कि इस पुस्तक में शामिल हैं। लेखकों ने अपनी दबे हुई अल्फाजों को दुनिया तक पहुंचाने के लिए बड़ी रुचि के साथ लिखा है। आशा है कि लेखकों की आवाज दुनिया के हर उस व्यक्ति तक पहुंचेगी जहां लेखक अपनी आवाज को पहुंचाना चाहते हैं।
" Buried Voice" पुस्तक को Abha Singh द्वारा संकलित किया गया है।